सामाजिक सुरक्षा पेंशन व मृत्युपरान्त अनुदान के लिए लगाया गया शिविर।
प्रखण्ड बगहा एवं दो मुख्यालय परिसर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन व मृत्युपरान्त अनुदान के लिए लगाया गया शिविर
बिहार डेस्क/बगहा।प्रखंड मुख्यालय परिसर बगहा एक व दो में सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं मृत्युपरांत दिए जाने वाले अनुदान योजनाओं को लेकर सोमवार को शिविर आयोजित की गयी।शिविर में पेंशनधारियों की समस्या का समाधान किया गया तो वहीं पात्र लाभुकों को आच्छादित करने को लेकर आवेदन लिया गया। हालांकि, आमलोगों के बीच शिविर के आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण शिविर में पुरे दिन लाभार्थियों की उपस्थिति इक्का-दुक्का हीं रही।शिविर में कार्यालय सहायक, कार्यपालक सहायक व पंचायत सचिव आदि ने लोगों की शिकायत सुनी एवं समाधान को लेकर आवश्यक कारवाई भी की। बीडीओ बगहा एक प्रदीप कुमार व बगहा दो बीडीओ बिड्डु कुमार राम द्वारा बताया गया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शिविर में अलग-अलग पंचायतों के पेंशनधारियों की समस्याओं का निदान की जायेगी। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तरीय कर्मियों को क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर निर्धारित तिथि को लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।शिविर में पेंशनधारियों की समस्या के समाधान के साथ मृत्यु के बाद परिवार को मिलने वाले राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना से पात्र लाभुकों को आच्छादित करने की कारवाई की जायेगी।