16 अप्रैल बुधवार को बगहा चीनी मिल परिसर में गन्ना किसानों को विद्युत कनेक्शन हेतु विशाल कैंप का होगा आयोजन।
16 अप्रैल बुधवार को बगहा चीनी मिल परिसर में गन्ना किसानों को विद्युत कनेक्शन हेतु विशाल कैंप का होगा आयोजन।
बिहार डेस्क/बगहा। सचिव गन्ना उद्योग विभाग बिहार पटना के निर्देश पर 16 अप्रैल बुधवार को बगहा चीनी मिल परिसर में गन्ना किसानों को विद्युत कनेक्शन हेतु एक विशाल कैंप का आयोजन किया जाएगा।जिसमें विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों तथा गन्ना उद्योग विभाग के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में किसानों से विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन प्राप्त किए जाएंगे तथा उन्हें कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी बगहा चीनी मिल की गन्ना महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने दिया।उन्होंने सभी किसान भाइयों सेअपील किया कि जिन किसान भाईयों को विद्युत कनेक्शन लेना है। वे उपरोक्त तिथि को प्रातः10 बजे बगहा चीनी मिल परिसर में उपस्थित होकर आवेदन देना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपने आस पास के लोगों को इसके बारे में शत प्रतिशत अवगत कराएंगे।जिससे अधिक से अधिक किसान भाईयों को इस अवसर का लाभ प्राप्त हो सके।