अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल से टकराया धू धू कर जला ट्रक

अनियंत्रित ट्रक विद्युत पोल से टकराया धू धू कर जला ट्रक
सूर्या न्यूज 24 रिपोर्टर हरिओम एवं शिवांशु मौर्या पत्रकार
हसनगंज उन्नाव मोहान-बांगरमऊ मार्ग पर गुरुवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ। एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे तीन बिजली के खंभों से टकरा गया। टक्कर के बाद हुए शॉर्ट सर्किट से ट्रक में आग लग गई। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के महाराजगंज गांव के पास हुए इस हादसे में ट्रक में लदी सीमेंट की पूरी खेप जलकर राख हो गई। आग की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस और दमकल विभाग को खबर की। दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। ट्रक बांगरमऊ से लखनऊ की ओर जा रहा था। मोहान चौकी इंचार्ज अनिल साहू ने बताया कि ट्रक में अचानक आग लगने से उसमें लदी सीमेंट और पूरा वाहन जल गया। हादसे के कारण मोहान-बांगरमऊ मार्ग करीब आधे घंटे तक जाम रहा।