बगहा चीनी मिल में लगाए गए विशेष शिविर में 185 किसानों ने नए विद्युत कनेक्शन हेतु जमा किये आवदेन।
बगहा चीनी मिल में लगाए गए विशेष शिविर में 185 किसानों ने नए विद्युत कनेक्शन हेतु जमा किये आवदेन।
—- कृषि यंत्रीकरण तथा गन्ने में कीट बीमारियों के नियंत्रण विषयक एक कार्यशाला का हुआ आयोजन।
बिहार डेस्क/बगहा।किसानो से सीधे संवाद एवं क्षेत्र भ्रमण के दौरान तिरुपति शुगर्स लि बगहा के प्रबंधक निदेशक दीपक यादव को जगह जगह किसानों को बिजली कनेक्शन उनके खेत पर नहीं मिल पाने की परेशानी बताई जा रही थी।जिसके समाधान हेतु सचिव गन्ना उद्योग विभाग,बिहार सरकार से बगहा चीनी मिल के एमडी दीपक यादव द्वारा इस गंभीर समस्या की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया। उक्त समस्या के निराकरण हेतु बिजली विभाग एवं गन्ना उद्योग विभाग द्वारा किसानों के विद्युत संबंधी सभी समस्याओं के समाधान हेतु बगहा चीनी मिल के स्वामीनारायण सभागार में बुधवार को सुबह 10 बजे से विद्युत कैम्प लगाकर समस्याओं का निराकरण कराया गया।आज के विद्युत कैंप में कुल 185 कृषकों के द्वारा नए कनेक्शन हेतु आवेदन दिए गए साथ ही ऐसे 35 कृषक जो पूर्व में आवेदन दिए थे और किन्हीं कारणों से उनको कनेक्शन प्राप्त नहीं हुआ है।उनके रिक्वेस्ट नंबर भी संबंधित अधिकारियों को दिया गया।जिस पर त्वरित कार्यवाही कर कनेक्शन उपलब्ध कराने का आश्वासन उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा दिया गया।भविष्य में भी किसानों को बिजली खेत पर नहीं मिलने की अगर समस्या हो तो कृषक आवेदन चीनी मिल में दे दें।भविष्य में भी पूरे रिज़र्व क्षेत्र में जगह जगह पर कैम्प लगाएं जाएँगे।इसके साथ ही तिरुपति शुगर्स लि. बगहा के सभागार में कृषि यंत्रीकरण तथा गन्ने में कीट बीमारियों के नियंत्रण विषयक एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें स्थानीय गन्ना किसानों ने भाग लिया। कार्यशाला में गन्ने की आधुनिक खेती हेतु उपयुक्त कृषि यंत्रों तथा उसकी खरीद पर गन्ना उद्योग विभाग द्वारा दिए जा रहे अनुदान के संबंध में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई साथ ही साथ गन्ने की उपयुक्त प्रजातियों की बुवाई,खर पतवार नियंत्रण कीटों तथा बीमारियों के नियंत्रण संबंधित जानकारी वैज्ञानिक द्वारा दिया गया। सभी उपस्थित किसानों को विद्युत विभाग के पदाधिकारियों तथा ईख पदाधिकारी द्वारा यह आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या यदि आती हैं तो उनके द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर पर सूचित करें।बगहा चीनी मिल के एमडी दीपक यादव ने बताया कि मेरा प्रयास है कि बगहा अनुमंडल के किसानों को विद्युत कनेक्शन के लिए जगह-जगह दौड़ना ना पड़े और इसलिए सचिव से आग्रह कर विद्युत विभाग द्वारा चीनी मिल परिसर में विद्युत कैंप आयोजन कराया गया। जिससे भारी संख्या पहुंचे कृषकों ने विद्युत कैंप में नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किये।
चीनी मिल के गन्ना महाप्रबंधक बीएन त्रिपाठी ने बताया कि 185 कृषकों ने विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन जमा किये।वही विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा विद्युत कनेक्शन संबधित आवेदन दो बैंच के माध्यम से लिया गया। इस विद्युत कैम्प में बगहा चीनी मिल के कर्मी और विद्युत विभाग के कर्मियों के सहयोग से कृषकों से नए विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन लिए गये।बिजली विभाग के कर्मियों में अजीत कुमार यादव,कृष्ण कुमार,सिकंदर कुमार, राकेश कुमार,मंटू कुमार,बिजली मिस्त्री-राकेश कुमार,संजय साह आदि ने कृषकों से आवेदन लिया। कार्यक्रम में ईख पदाधिकारी रामनगर श्रीराम सिंह,डॉ विनय सिंह,महाप्रबंधक गन्ना बी एन त्रिपाठी सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान उपस्थित रहे।