इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य उद्घाटन
नप उपसभापति रश्मि रंजन ने फीता काटकर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का की उद्घाटन।
बगहा में इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का हुआ भव्य शुभारंभ।
नप उपसभापति रश्मि रंजन ने फीता काटकर की इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का उद्घाटन।
इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र एवं नामांकन प्रारंभ।
बिहार डेस्क/बगहा।बगहा नगर के नरैनापुर रोड नियर वार्ड नंबर 07 शिव मंदिर धर्मशाला स्थित वार्ड पार्षद के मकान में सोमवार को इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का भव्य शुभारंभ नगर उपसभापति रश्मि रंजन ने फीता काटकर किया। इस दौरान वार्ड पार्षद अंजलि सोनी,वार्ड पार्षद कुंदन सिंह, बालिका उच्च विद्यालय पटखौली के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र प्रसाद, रवि सिंह,तरुण सिंह सहित कई गणमान्य लोगों की उपस्थिति में स्कूल का उद्घाटन किया गया।अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक विपुल सिंह ने किया।नगर उपसभापति रश्मि रंजन ने बताई कि शिक्षा के बिना समाज का संपूर्ण विकास संभव नहीं हैं उन्होंने शानदार स्कूल की स्थापना के लिए और शिक्षा के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने की इंटरनेशल पब्लिक स्कूल के निदेशक विपुल सिंह को शुभकामना दी।उन्होंने कहा कि इस स्कूल में बच्चे पढ़ लिखकर आगे बढ़ें और बगहा के साथ साथ अभिभावक माता पिता सहित गुरुजनों का नाम रौशन करें। यह स्कूल नरैनापुर के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।नप उपसभापति रश्मि रंजन ने पुनः इंटरनेशल पब्लिक स्कूल के निदेशक विपुल सिंह एवं प्रधानाध्यापक राजजीत सिंह को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के निदेशक विपुल सिंह ने कहा कि शुरुआती उम्र से ही मेरा सपना था कि एक ऐसे विद्यालय की स्थापना करूं,जहां न सिर्फ शिक्षा के सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध हो,बल्कि स्कूल के माध्यम से एक शिक्षित समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण किया जा सके।इस स्कूल के खुलने के बाद स्थानीय जो छोटे बच्चे दूर दराज पढ़ने जाते हैं उनके लिए सुविधाजनक हैं ।बच्चे अब यहॉन् पढ़ने आवें,यह मेरा प्रयास हैं।स्कूल के प्राचार्य राजजीत सिंह ने कहा कि स्कूल में शैक्षणिक सत्र एवं नामांकन प्रारंभ कर दिया गया हैं। इच्छुक छात्र-छात्रा अपना नामांकन करा सकते हैं।जिसमें वर्ग प्ले स्कूल से पांचवां वर्ग तक अग्रेंजी माध्यम सीबीएसई पैटर्न पर आधारित पाठ्यक्रम हैं।इस स्कूल की विशेषताहैं कि प्ले स्कूल का उत्तम व्यवस्था,अच्छी शिक्षा,अच्छी संस्कार,कम्प्यूटर क्लास,संगीत एवं नृत्य क्लास हैं।अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्ययन कार्य कराया जायेगा।इस स्कूल में वाहन एवं छात्रावास,पुस्तकालय,प्रयोगशाला की सुविधा,कमजोर छात्रों के लिए विशेष क्लास एवं उचित मार्गदर्शन शामिल हैं। बच्चों के शिक्षा एवं सुझाव का स्वागत,होमवर्क पर विशेष ध्यान दिए जाएंगे।