एसडीएम गौरव कुमार ने आगामी चुनाव को लेकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
एसडीएम गौरव कुमार ने आगामी चुनाव को लेकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ किया समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
बिहार डेस्क/बगहा।बगहा अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 04 बगहा विधानसभा सह अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आगामी विधान सभा 2025 की तैयारी के मद्देनजर सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतनियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया।बैठक में आगामी चुनाव को लेकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों से आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। एसडीएम ने बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगणों की बीएलओ की नियुक्ति, मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन,महिला एक युवा मतदाताओं का नाम जोड़ने इत्यादि विषयों पर चर्चा की साथ ही बैठक में उपस्थित सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बगहा एक व दो को प्रखंड स्तर पर आयोजित हो रहे महिला संवाद एवं डॉ० अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान (विशेष विकास शिविर) अंर्तगत भी नये मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में मौजूद सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा एक व दो प्रदीप कुमार और बिड्डू कुमार राम को निर्देश दिया कि अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के माध्यम से विशेष शिविर कर नए मतदाताओं जिनकी उम्र 18 वर्षों से ऊपर है। उनका नाम जोड़ने का निर्देश दिया।बैठक में दयाशंकर सिंह (जदयू) ,परशुराम कुमार यादव (भाकपामाले), लालबाबू प्रसाद (भाकपा माले), रामाशंकर दुबे (कांग्रेस), कृष्ण सिंह (कांग्रेस), किशुन महतो (हम पार्टी) आदि सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे