Best News StoryJhansi
Trending
झाँसी के सेंट उमर कॉलेज में D.I.G (झाँसी रेंज) ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित–

*झाँसी के सेंट उमर कॉलेज में D.I.G (झाँसी रेंज) ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित—-*
(ब्यूरो रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24,झाँसी)
झाँसी महानगर के नगरा,प्रेमनगर क्षेत्र में स्तिथ ‘सेंट उमर इंटर कॉलेज’ में आज “UP Board के रिज़ल्ट वितरण कार्यक्रम” में विशिष्ट एवं मुख्य अतिथि झाँसी रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (D.I.G)–केशव कुमार चौधरी (IPS) ने परीक्षा को उच्चतम अंकों से उत्तीर्ण करने वाले मेधावी सभी छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं….
इस अवसर पर सेंट उमर इंटर कॉलेज के प्रबंधक एवं संचालक-जावेद अहमद तथा कॉलेज का स्टॉफ,टीचर्स,कॉर्डिनेटर्स तथा मीडियाकर्मी,विद्यार्थी,अभिभावक और D.I.G पुलिस स्कॉर्ट सहित सबंधित थाना प्रेमनगर S.H.O-श्रीमती सरिता मिश्रा अपने पुलिस फ़ोर्स के साथ उपस्तिथ रहीं।