Best News StoryJhansi
झाँसी में “तथागत सामाजिक चेतना समिति” द्वारा ‘बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती’ पर माल्यार्पण कर उनके देशहित विचारों को किया याद

*झाँसी में “तथागत सामाजिक चेतना समिति” द्वारा ‘बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जयंती’ पर माल्यार्पण कर उनके देशहित विचारों को किया याद—-*
(ब्यूरो रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24,झाँसी)
झाँसी महानगर अंतर्गत “तथागत सामाजिक चेतना समिति” से खेमचंद शाक्या,नेकीराम शाक्या,महेंद्र शाक्या,प्रमोद शाक्या (कैमरामैन),अमित मिश्रा (पत्रकार),निहाल शाक्या,अर्चित मिश्रा तथा ब्रजभूषण,अजय शाक्या,अजुद्दीन,मदन शाक्या सहित बड़ी संख्या में सभी लोग उपस्तिथ रहे और बाबा साहेब तथा उनके जनहित व देशहित विचारों को सभी मौजूदा जनमानस ने स्मरण कर उन्हें माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए और अंत में प्रमोद शाक्या ने सभी उपस्तिथ लोगों का आभार व्यक्त किया।