मेंटनेंस कार्य को लेकर आज 6 घंटे बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति।
बिहार डेस्क/बगहा। मेंटनेंस कार्य को लेकर आज रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर के 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। रामनगर स्थित ग्रिड में विभिन्न विद्युत उपकरणों के मेंटनेंस कार्य को लेकर बगहा, चौतरवा तथा सेमरा ग्रिड का विद्युत आपूर्ति सेवा बंद रहेगी। जिससे बगहा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ता प्रभावित होंगे। इसकी जानकारी देते हुए बगहा विद्युत कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि 13 अप्रैल को रामनगर ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य के लिए आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। अतः सभी उपभोक्तावाओं से अपील है कि अपने सभी आवश्यक कार्य सुबह 8 बजे तक कर लें।