नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर दी मुबाकरकबाद

नमाज के बाद एक दूसरे के गले मिलकर दी मुबाकरकबाद
सूर्या न्यूज 24 रिपोर्टर हरिओम
सफीपुर उन्नाव नगर में ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास और भाईचारे के साथ मनाया गया। सुबह बड़ी ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अदा कर अल्लाह की बारगाह में सजदा किया और अमन-चैन की दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई, जिससे पूरे नगर में खुशी और उल्लास का माहौल देखने को मिला।इस मौके पर नगर पंचायत चेयरमैन के पुत्र देवांग बाजपेई भी ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम समुदाय को ईद की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी से गले मिलकर मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “ईद भाईचारे और एकता का पर्व है, जो हमें प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। सफीपुर हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल रहा है और आगे भी रहेगा।”ईदगाह परिसर और पूरे नगर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात किया गया था, जिससे त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। स्थानीय लोगों ने भी चेयरमैन पुत्र की इस पहल की सराहना की और इसे सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने वाला कदम बताया। ईद के इस खास मौके पर नगरवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। लोगों ने एक-दूसरे के घर जाकर सेवइयों का स्वाद लिया और त्योहार की खुशियां साझा कीं।