Uncategorized
Trending

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 28 खोए,गुम हुए मोबाईल को बगहा पुलिस ने लौटाया, मोबाईल धारकों के चेहरे पर दिखी खुशी।

ऑपरेशन मुस्कान के तहत 28 खोए,गुम हुए मोबाईल को बगहा पुलिस ने लौटाया, मोबाईल धारकों के चेहरे पर दिखी खुशी। बिहार डेस्क/बगहा। ऑपरेशन मुस्कान के तहत शुक्रवार को 28 गुम हुए मोबाइल को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बगहा कुमार देवेंद्र ने लौटाया गया है। पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश के आलोक में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शुक्रवार को 28 मोबाईल धारकों को उनके गुम हुए मोबाईल को वापस किया गया। एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने लोगों के खोये हुए मोबाइल लौटाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। इस दौरान एसडीपीओ ने बताया कि बगहा पुलिस जिला अन्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोये, गुम हुए मोबाईल के बरामद करने हेतु डीआईयू टीम को निर्देशित किया गया था। डीआईयू टीम द्वारा कुल-28 खोये हुए मोबाईलों को बरामद किया गया,जिसे आज मोबाईल धारको को वापस किया गया हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिला अंतर्गत बगहा थाना-12, पटखौली थाना-04,नौरंगिया थाना-01,भैरोगंज थाना-01, गोवर्धना थाना -02,लौकरिया थाना-05, वाल्मीकिनगर थाना-02,रामनगर थाना-01 मोबाईल को वापस किया गया। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत बगहा पुलिस जिला में खोए, गुम हुए मोबाइल का वैज्ञानिक तरीके से खोजबीन की गई। जिन्हें चिन्हित कर मोबाईल धारकों को सौंप दिया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।वही अपना मोबाईल दोबारा से पाकर सभी लोग मोबाइल धारक काफी खुश दिखे। इसके साथ ही लोगों ने ऑपरेशन मुस्कान की सराहना करते हुए बगहा पुलिस प्रशासन को धन्यवाद कहा।तो वही जदयू नेता दयाशंकर सिंह की खोए मोबाइल मिलने पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र को आभार प्रकट करते हुए बगहा पुलिस की सराहना किया और कहा कि बीते साल 11 अक्टूबर 2024 को बगहा थाना क्षेत्र स्थित सिद्धपीठ चंडी स्थान के प्रांगण से मेरा सैमसंग मोबाइल खो गया हुआ था।आज एसपी कार्यालय में एसडीपीओ बगहा द्वारा उक्त सैमसंग मोबाइल को मुझे उपलब्ध कराया गया।जिसके लिए जदयू नेता ने एसपी सुशांत कुमार सरोज,एसडीपीओ कुमार देवेन्द्र,थाना प्रभारी बगहा अनिल कुमार और समस्त पुलिस प्रशासन बगहा को कोटिश धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!