
संदिग्ध परिस्थितियों में आइसक्रीम बेचने वाले युवक का शव खंती में पड़ा मिला
सूर्या न्यूज़ संवाददाता उन्नाव।आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कादिरपुर-हैदराबाद संपर्क मार्ग पर स्थित गांव खैरनपुर गवासा के बाहर खंती में आइसक्रीम विक्रेता का शव पड़ा देख राहगीरों ने परिजनों को सूचना दी।उसका आइस्क्रीम का ठेला सड़क पर हि किनारे खड़ा मिला चेहरे व सर पर चोट के निशान देख परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने भाई की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु विच्छेद गृह भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के कस्बा हैदराबाद के मोहल्ला विनोवा नगर निवासी कमलेश उम्र करीब 36 वर्ष पुत्र होशराम शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे कस्बा के ही मोहल्ला आजाद नगर में स्थित एक आइसक्रीम कंपनी से आइसक्रीम लेकर तीन पहिया की साइकिल से बेचने निकला था देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोज-बीन शुरू कर दी। सुबह राहगीरों ने कादिरपुर-हैदराबाद संपर्क मार्ग पर हैदराबाद से करीब एक किलोमीटर दूर गांव खैरपुर गवासा के बाहर एक खंती में शव पड़ा देख परिजनों को सूचना दी मौके पर पहुंचे मृतक के भाई मुकेश ने पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि। पिता होशराम व मा सीमा लखनऊ में रहते है मृतक कमलेश की पहली पत्नी शांती बीते 15 वर्षो से उसे छोड़ थाना काकोरी क्षेत्र गांव ईट खेड़ा अपने मायके चली गई थी। उसके 12 वर्ष पूर्व दूसरा विवाह फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव पुरवा निवासी अनीता से किया था जिसकी एक पुत्री सरिता 11 वर्ष की है वह भी बीते पांच वर्षों से अपने मायके में रह रही है। मृतक कमलेश के साथ पहली पत्नी से पुत्र सौरभ उम्र करीब 17 वर्ष साथ ही में रहता था जो तीन माह पूर्व प्रयागराज मजदूरी करने चला गया था।मृतक तीन भाई तीन बहनों में सबसे बड़ा था भाई मुकेश व उमेश चंडीगढ़ में रहकर मजदूरी करते हैं तीनों बहन मंजू, संजना, अंजनी विवाहित है। मृतक के सर मुंह व शरीर में चोटों के निशान व पास ही एक डंडा पड़ा होने पर परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है।आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि भाई मुकेश की सूचना पर शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम हेतु विच्छेद गृह भेज दिया गया है किसी पर कोई आरोप नही लगाया गया है रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की जाएगी। कमलेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सर में चोट लगने से मृत्यु होने की पृष्टि हुई है। शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ने अभी मृतक कमलेश कुमार के शव का अंतिम संस्कार नहीं किया है छोटा भाई उमेश लुधियाना से घर पहुंचेगा तब अंतिम संस्कार किया जाएगा।