शराब के काण्ड तथा अन्य काण्ड मामले में 09 अभियुक्त गिरफ्तार,एक मोटरसाईकिल जब्त।
शराब के काण्ड तथा अन्य काण्ड मामले में 09 अभियुक्त गिरफ्तार,एक मोटरसाईकिल जब्त।
बिहार डेस्क/बगहा।बगहा पुलिस जिला में विगत 24 घण्टे में 09 अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है,कुल-05 वारंट का निष्पादन किया गया हैं। जिसमें जमानतीय 02 एवं अजमानतीय 03 हैं।उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक बगहा सुशांत कुमार सरोज ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी करके दिया।उन्होंने बताया कि बगहा पुलिस जिले अंतर्गत रामनगर थाना,धनहा थाना ठकराहाँ थाना,बगहा थाना द्वारा शराब के काण्ड तथा अन्य काण्ड मामले में 09 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया साथ ही एक मोटरसाईकिल जब्त किया गया।एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस द्वारा बीते गुरुवार को अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जॉच किया गया जॉच के क्रम में बगहा थाना द्वारा 5,000 रु, पटखौली थाना द्वारा-2,500रू, चौतरवा थाना द्वारा-1,500रू, भैरोगंज थाना द्वारा-1,000, रू, नौरंगिया थाना द्वारा-2,500रू, नदी थाना द्वारा-1,000रू, धनहां थाना द्वारा 5,000 रू, रामनगर थाना द्वारा-14,000रू, लौकरिया थाना द्वारा-7,000रू, सेमरा थाना द्वारा-2,000रू, यातायात थाना द्वारा-50,000रू, इस प्रकार कुल-91,500 रूपये का जुर्माना लगाया गया।शुक्रवार को बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देशानुसार बगहा पुलिस जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वित्तीय संस्थानों की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण एवं अपराधिक रोकथाम के दृष्टिकोण से सभी वित्तीय संस्थाओं का बगहा पुलिस द्वारा निरीक्षण किया गया।