
पवित्र माह के दूसरी सोमवारी को बगहा के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक,पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
बिहार डेस्क/बगहा।पवित्र माह के दूसरी सोमवारी को बगहा के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक,पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा रहा।बगहा के ऐतिहासिक बाबा विशभ्भर नाथ मंदिर बगहा-01,जोड़ा मंदिर,बगहा थाना स्थित शिव मंदिर समेत बगहा 02 नगर के पुरानी शिव मंदिर नरईपुर,भीमशंकर मंदिर सहित सभी शिवधामों पर लाखों शिवभक्तों ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया।शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। भक्तों के लिए कैंप, भंडारे और सेवा की व्यवस्था की गई हुई थी।इसके अलावा सावन की दूसरी सोमवारी को शिव भक्त अहले सुबह से ही भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में कतारबद्ध हो गए थे।बगहा के विभिन्न शिवालयों में भव्यता देखने को मिला,जहां श्रद्धालु जलाभिषेक और रुद्राभिषेक के माध्यम से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते दिखे और श्रद्धालू मनोवांछित वर मांगते भी दिखे।श्रद्धालुओं का मानना है कि सावन माह में शिव भक्ति का सबसे पावन अवसर है और भोलेनाथ अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करते हैं।