गोटैय्याबाग हरिजन बस्ती में सेवा सुरक्षा स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन

गोटैय्याबाग हरिजन बस्ती में सेवा सुरक्षा स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ आयोजन
नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव सदर विधायक योगेश वर्मा, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, एस डी एम व ईओ समेत अफसरों ने चलाया अभियान
रिपोर्ट, फारूक अख्तर ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर खीरी
आज 1 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले में सेवा सुरक्षा पखवाड़ा के तहत शहर को स्वच्छ बनाने का एक अभियान चलाया गया है जिसके तहत लखीमपुर शहर स्थित ब्लॉक कार्यालय के सामने हरिजन बस्ती में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह सदर विधायक योगेश वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव के साथ अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने शहर को शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया वहीं डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव, कपिल श्रीवास्तव, एडीएम संजय सिंह ने हरिजन बस्ती में स्वयं झाड़ू लगाकर सेवा सुरक्षा पखवाड़े की शुरुआत की।
सदर विधायक योगेश वर्मा ने लोगों को शपथ दिलाई कि हम हफ्ते में दो बार श्रमदान करके स्वच्छता में अपना योगदान देंगे या संकल्प लेते हैं शपथ के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव,डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एडीएम, एसडीएम ईओ समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
लखीमपुर खीरी से फारूक अख्तर ब्यूरो प्रमुख की खास रिपोर्ट