Best News Story
भक्तों की सेवा में एक हजार लीटर की टंकी मोटर वाटर कूलर लगे
उन्नाव ,परियर।विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के परियर ग्राम स्थित बाबा बलखंडेश्वर धाम में बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति द्वारा एक हजार लीटर की टंकी,मोटर,वाटर कूलर लगा कर जल्द भक्तो की सेवा में समर्पित किया।इसका उद्घाटन स्थानीय आर्यावर्त बैंक प्रबंधक सौरभ ने किया।
मालूम हो कि यहां के भू भाग का जल इतना खराब है कि जानवर भी पानी नही पीते।मजबूरी में यहां आने वाले भक्तो को यही पानी पीना पड़ता था।इस समस्या को देखते हुए समिति ने कई लोक प्रिय जनप्रधिनिधियो से बात की पर केवल आश्वाशन ही मिला।जिसके बाद बैंक प्रबंधक सौरभ के सहयोग से पीने के पानी की व्यवस्था हो सकी।