मिशन शक्ति के तहत एसडीएम व सीओ की अगुवाई में रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

मिशन शक्ति के तहत एसडीएम व सीओ की अगुवाई में रैली निकाल लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट, फारूक अख्तर ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर खीरी
लखीमपुर-खीरी। महिला सुरक्षा के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को चौथे चरण का शुभारंभ किया गया। चौथे चरण के शुभारंभ पर एसडीएम व सीओ धौरहरा की अगुवाई में कस्बा ख़मरिया में निकाली गई जागरुकता रैली महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है। मिशन शक्ति के चौथे चरण के शुभारंभ पर उपजिलाधिकारी धौरहरा धीरेन्द्र कुमार सिंह व सीओ धौरहरा प्रीतम पाल सिंह की अगुवाई में ख़मरिया पुलिस ने श्रीमती चन्द्र प्रभा विद्या मंदिर इंटर कालेज व सीताराम मनवार इंटर कालेज के छात्र छात्राओं व अध्यापकों के सहयोग से जागरूकता रैली का आयोजन किया । रैली के माध्यम से बसढिया होते हुए ख़मरिया भ्रमण के दौरान लोगो को महिला शशक्तिकरण के लिए जागरूक किया गया। रैली के दौरान एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र कुमार सिंह, सीओ प्रीतम पाल सिंह ,थानाध्यक्ष ख़मरिया अजय कुमार राय,सीताराम मनवार पब्लिक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार,श्रीमती चन्द्रप्रभा विद्यामन्दिर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के साथ थाना ख़मरिया में तैनात समस्त पुलिस कर्मी व कालेजों के अध्यापक व छात्र मौजूद रहे।
[metaslider id=276]