
उन्नाव जनपद के शेखपुर में समाज सेवक मो० आरिफ ने जरूरतमंदों के लिए एक कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
रिपोर्ट: दिनेश आर्या ब्यूरो प्रमुख
उन्नाव के शेखपुर में दिनाँक 9/1/2025 को समाज सेवक मोहम्मद आरिफ व उनकी टीम द्वारा जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि उन्नाव सदर विधायक पंकज गुप्ता एवं राकेश रावत को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उन्नाव के सदर विधायक पंकज गुप्ता ने जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया और कहा कि शेखपुर निवासी मोहम्मद आरिफ पुराने समाज सेवक हैं इन्होंने शेखपुर में एक मंदिर एवं एक मस्जिद का निर्माण कराया और एक गेस्ट हाउस बनवाया जो कि गरीबों को निशुल्क दिया जाता है।
कार्यक्रम के दौरान लगभग पांच सौ जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गये।
कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खिल उठे।
इस दौरान कार्यक्रम आयोजक मोहम्मद आरिफ, सभासद शिव वीरेन, पिंटू रावत,राजेन्द्र तिवारी,आर पी शर्मा, मोहम्मद फारूक, उजैर अहमद, आजम अमन, अब्दुल्ला, अदनान, वसीम, आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे