Best News StoryJhansi
Trending

झाँसी जिले के DM और SSP की अध्यक्षता में आगामी पर्व महाशिवरात्रि,रमजान माह,होलिका दहन के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित—-

*झाँसी जिले के DM और SSP की अध्यक्षता में आगामी पर्व महाशिवरात्रि,रमजान माह,होलिका दहन के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था सम्बन्धी तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित—-

*(ब्यूरो रिपोर्ट-अमित मिश्रा,सूर्या न्यूज़ 24,झाँसी)*

झाँसी जनपद अंतर्गत जिलाधिकारी-अविनाश कुमार (IAS) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-सुधा सिंह (IPS) की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद में आगामी होलिकोत्सव,रमजान माह,चैत्र नवरात्रि,राम नवमी आदि महत्वपूर्ण पर्व और त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के सम्बन्ध में बैठक ली,जिसमें हिन्दू और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ गणमान्य नागरिक,पुलिस/ जिला प्रशासन एंव अन्य विभागीय अधिकारीगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल उप जिला अधिकारी,क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं अधिशाषी अधिकारी निकाय को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए….
जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान समय में हम सभी प्रयागराज महाकुम्भ के विशेष आयोजन से जुड़े हैं, जिसका समापन आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर होना है।इसी तरह चन्द्र दर्शन के आधार पर 01/02 मार्च से रमजान माह प्रारम्भ हो रहा है, फिर 13 को होलिका दहन और 14 मार्च को होलिकोत्सव मनाया जाएगा।इसी प्रकार मार्च में ही नवरोज, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी और 30/31 मार्च को ईद-उल-फितर जैसे अनेक महत्वपूर्ण पर्व-त्योहार मनाये जाएंगे। अनेक स्थानों पर शोभा यात्राओं का आयोजन होगा, मेले आदि लगेंगे। कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत यह समय संवेदनशील है….
उन्होंने आगामी आने वाले त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद वासियों को एवं उपस्थित जनों को बधाई दी और कहा कि विगत अनेक वर्षों में जनपद में सभी धर्म-सम्प्रदाय के पर्व-त्योहारों शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में आयोजित हुए हैं। इस क्रम को आगे भी बनाये रखना होगा। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार में प्रशासन द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। धार्मिक परम्परा/आस्था को सम्मान दें, किंतु अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। परम्परा के विपरीत किसी नए आयोजन को अनुमति नही दी जाएगी….
जिलाधिकारी-अविनाश कुमार ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का समय प्रारम्भ हो गया है।कई क्षेत्रों से धर्मस्थलों से तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाए जाने की शिकायत मिल रही है। इस पर तत्काल कार्रवाई करें। धर्मस्थल परिसर से बाहर लाउडस्पीकर की आवाज नहीं आनी चाहिए। यदि ऐसा होता है तो नोटिस दें,और अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई करें….
जिलाधिकारी ने जनपद की शांतिप्रिय एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण की परम्परा को बनाये रखते हुए महाशिवरात्रि एवं रमजान माह को मनाये जाने के सम्बन्ध में पुलिस विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को उनके कार्यों एवं उत्तरदायित्वों के सापेक्ष अब तक की गयी महाशिवरात्रि एवं रमजान माह त्यौहार के बारे में सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से बिन्दुवार विस्तृत पूंछतांछ करते हुये आवश्कतानुसार दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारी मौके पर जाकर भ्रमण अवश्य कर लें तथा धर्म गुरु एवं मौलवियों द्वारा तथा स्थानीय स्तर के सम्भ्रांन्त व्यक्तियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा कर लें, तांकि किसी भी दशा में असहज स्थिति न उत्पन्न हो….
जिलाधिकारी ने आगामी महाशिवरात्रि त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के सभी शिवालयों में शिवरात्रि मेला आयोजित होगा, उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंदिर एवं मंदिर परिसर में साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पानी की व्यवस्था आदि का उचित प्रबन्ध किया जाए….
जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि महाशिवरात्रि त्यौहार पर दर्शनारार्थी मंदिरों में जल लेकर जाएगें अतः मंदिरों में भीड़ नियंत्रित करने हेतु बैरिकेटिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सकें। हर शिव मंदिर पर प्रशासन/पुलिस प्रशासन टीम बना कर मेला को सुचारू रूप से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें….
जिलाधिकारी-अविनाश कुमार ने जनपद में शिवरात्रि पर्व के दौरान शिव बरात/ शोभा यात्रा के आयोजन पर उपस्थित धर्मगुरुओं से विस्तृत चर्चा की और उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि डीजे पर अवश्य नियंत्रण रखा जाए। उन्होंने जनपद में चल रही विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत कहा कि डीजे का संचालन माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार ही सुनिश्चित कराया जाए। उल्लंघन करने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी….
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की दशा से निपटने के लिये जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाये। अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होंने खासकर रमजान माह के दौरान पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत अधिशासी अभियंता जल संस्थान सहित ईओ नगर पालिका एवं सभी नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था की सुनिश्चित रखने के निर्देश दिये। उन्होंने शिवालयों के आसपास एवं मस्जिदों के नजदीक साफ-सफाई व्यवस्था आदि की भी मानीटरिंग करते रहने हेतु निर्देशित किया….
जिलाधिकारी ने महा शिवरात्रि त्योहारों के दौरान शिव बारात के मार्गों के सड़कों को दुरुस्त करने को निर्देशित किया तथा कहा कि जूलूस मार्गों में बिजली के तारों आदि को पहले से ही देखकर ठीक कर लिया जाये। उन्होंने त्योहारों के दौरान किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया….
जिलाधिकारी-अविनाश कुमार ने आगामी त्योहारों की सभी को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अधिकारीगण टीम भावना के साथ महाशिवरात्रि एवं रमजान माह एवं अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु सम्पर्पित भावना के साथ अपने दायित्यों का निर्वहन करें….
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-सुधा सिंह ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों,थाना प्रभारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये आवश्यकतानुसार निर्देशित किया। उन्होंने उपस्थित धर्मगुरुओं से अपील करते हुए कहा कि महाशिवरात्रि त्यौहार के अंतर्गत शिव बरात के आयोजन में डीजे के संचालन में प्रभावी नियंत्रण किया जाए। उन्होंने बैठक में कहा कि पुलिस एवं सामान्य प्रशासन के अधिकारीगण मौके पर त्योहारों से पहले स्थली भ्रमण कर स्थितियों का जायजा ले लें तथा स्वयं के स्तर पर समीक्षा कर लें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण जागरूक स्थानीय लोगों से व्यक्तिगत रूप में भी सम्पर्क में रहें, संवेदनशील जगहों पर विशेष निगरानी रखी जाये….
बैठक में विभिन्न धर्मगुरुओं ने तथा विभिन्न मौलवियों ने त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने हेतु सुझाव दिए। आचार्य-हरिओम पाठक ने सिद्धेश्वर मन्दिर में महा शिवरात्रि पर्व के दौरान जलाभिषेक में दर्शनार्थियों की बड़ी संख्या को नियंत्रित करने हेतु महिला पुलिस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सुझाव दिया….
याकूब अहमद मंसूरी ने 01-02 मार्च को रोजा प्रारंभ होने की संभावना की जानकारी देते हुए कहा कि ताराबी के दौरान मस्जिदों में भीड़ होने के कारण पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे।मोहम्मद मुफ्ती साबिर शहर काजी ने ईदगाह में सफाई व्यवस्था पेयजल आपूर्ति को भी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया।

Suraj Kumar

Chief Editor - Surya News 24 Edior - Preeti Vani & Public Power Newspaper Owner - Etion Network Private Limited President - Suraj Janhit Association Address - Deeh Deeh Unnao UP Office Address - 629,Moti Nagar Unnao

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!