होली में अभद्रता, हुडदंग व अफवाहों से करें परहेज,विधि-व्यवस्था में करें सहयोग ।
सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास से मनाएं इको फ्रेंडली होली : शिक्षक सुनिल
बच्चे, महिला, वृद्ध, पशुओं व बीमार व्यक्तियों को जबरन रंग न लगाएं।
अभद्रता, हुडदंग व अफवाहों से करें परहेज, विधि-व्यवस्था में करें सहयोग ।
बिहार डेस्क/बगहा ।इस वर्ष होली का पर्व शुक्रवार 14 मार्च को मनाया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय शिक्षक सुनिल कुमार ने गुरुवार को विद्यार्थियों को समझाते हुए कहा कि होली रंगों का त्यौहार है इसे परिवार के साथ सादगी के साथ मनाएं। शिक्षक ने आम लोगों से भी अपील किया कि होली सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी समन्वय, सहयोग व शांतिपूर्ण ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाएं। होली में अभद्रता, हुडदंग व अफवाहों से बचते हुए शांतिव्यवस्था बनाए रखने हेतु शासन- प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देश का अनुपालन करना व विधि- व्यवस्था में सहयोग करना चाहिए।होली में अपने आसपास का माहौल अनुकूल बनाए रखें। किसी बच्चे, महिला, वृद्ध, बीमार व्यक्तियों, राहगीरों को एवं एलर्जी वाले व्यक्ति को जबरन रंग नहीं लगाएं। पशु-पक्षियों, जीव-जंतुओं, पर्यावरण आदि का ख्याल रखते हुए यथासम्भव इको फ्रेंडली होली मनाना चाहिए।