बगहा एक अंचल के आरटीपीएस द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 लाख 27 हजार 597 आवेदन का किया गया निष्पादन।
बगहा एक अंचल के आरटीपीएस द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 लाख 27 हजार 597 आवेदन का किया गया निष्पादन।
वित्तीय वर्ष 01 मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 में जाति ,निवास, आय, ईडब्ल्यूएस आदि से आवेदनों का हुआ निष्पादन।
बिहार डेस्क,बगहा।बगहा एक अंचल द्वारा लोक सेवा का अधिकार (आरटीपीएस) के द्वारा वित्तीय वर्ष 1मार्च 2024 से 31 मार्च 2025 में एक लाख से अधिक आवेदनों का अंचल बगहा एक द्वारा निष्पादन किया गया। जिसमें जाति, निवास, आय, ईडब्ल्यूएस आदि प्रमाण पत्र लोगों के बनाये गए। अंचलाधिकारी बगहा एक नर्मदा श्रीवास्तव ने बतायी कि बगहा एक अंचल द्वारा लोक सेवा का अधिकार के माध्यम से वित्तीय वर्ष में 1,53,500 कुल आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनमें 1 लाख 27 हजार 597आवेदन में जाति, निवास, आय, ईडब्ल्यूएस आदि का निष्पादन किया गया।सीओ ने बतायी कि बगहा एक आरटीपीएस 1,27,597 आवेदन का निष्पादन हुआ, जिनमें 715 आवेदक मात्र लंबित है। जिन्हें तय समय सीमा पर निष्पादन कर लिया जाएगा। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष में 25,903 आवेदन जांच के क्रम में सही नहीं पाए जिन्हें रिजेक्ट किया गया। बगहा एक अंचल द्वारा वित्तीय वर्ष में 1 लाख 27 हजार 597 आवेदन का निष्पादन किया गया। इन आवेदन के निष्पादन में अंचलाधिकारी नर्मदा श्रीवास्तव और राजस्व अधिकारी विकास कुमार के साथ आरटीपएस के कर्मियों की अहम भूमिका रही। जिसमें बगहा एक प्रखंड सह अंचल के आईटी सहायक दीपक पासवान,दिलीप चौधरी, पिंकी कुमारी, मनीष कुमार आदि कर्मियों ने अपना योगदान दिया।