डिजनीलैंड मेला में मनोरंजक साधनों पर डिस्काउंट ऑफर, मेला व्यवस्थापक ने दी जानकारी।
डिजनीलैंड मेला में मनोरंजक साधनों पर डिस्काउंट ऑफर, मेला व्यवस्थापक ने दी जानकारी।
बिहार डेस्क/ बगहा। बगहा नगर में पहली बार डिजनीलैंड मेले का आयोजन किया गया है। नगर के बीच एनएच मुख्य सड़क के किनारे आईबीपी पेट्रोल पंप डुमावलिया के सामने खाली मैदान में लगे डिजनीलैंड मेले में नगर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग सपरिवार पहुंचकर भव्य मेले का भरपूर आनंद ले रहे हैं।इधर जानकारी प्राप्त हुई की मेले में लगे विभिन्न मनोरंजन के साधनों पर 25 से 50 प्रतिशत तक की डिकाउंट ऑफर छूट कर दी गयी है, जिसका लाभ मेले में पहुंचने वाले लोगों को मिल रहा है। विगत 26 मार्च की संध्या नगर परिषद, बगहा नगर की सभापति पुष्पा गुप्ता, उप सभापति रश्मि रंजन व पूर्व उप सभापति जितेंद्र राव के द्वारा फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के बाद से ही बच्चे, युवक-युवतियों, महिला पुरुषों की भीड़ मेला परिसर में उमड़ रही है। विभिन्न प्रदर्शनी जैसे बच्चों के खिलौने, महिलाओं के लिए कॉस्मेटिक व जेनरल परिधान की दुकान समेत टावर झूला, ब्रेकडांस, वाटर स्विमिंग, नाथ झूला, ड्रैगन ट्रेन झूला, भूतों का सर्कस आदि का जायजा लोग ले रहे हैं। मेले के व्यवस्थापक मो. सरताज ने बताया कि बगहा के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए यह मेला मनोरंजन और आनंद का केंद्र बना हुआ है।डिजनीलैंड मेला अपने नाम के अनुरूप विभिन्न प्रकार के आकर्षणों से भरे हुए मेले में विभिन्न मनोरंजक साधनों की दर में कटौती की गयी है, ताकि अधिक से अधिक लोग आकर मेले का आनंद ले सकें। मो. सरताज के अनुसार टावर झूला, ब्रेक डांस, डेगन ट्रेन तथा नौका बिहार का दर 50 से घटाकर 30 रुपये जबकि मिकी माउस, भुत बंगला, हेलीकाप्टर, वाटर बोट, मिनी ट्रेन व स्कॉर्पियो का आनंद अब 40 के बजाय 30 रुपयों में ले सकते हैं। साथ ही जंपिंग पर 50 प्रतिशत की छूट है, जहां 40 के बजाय मात्र 20 रुपये ही लिये जा रहे हैं। इसके अलावे खाने-पीने के स्वच्छ व शुद्ध स्टॉल्स के तहत मेले में स्थानीय और बाहरी व्यंजनों का संगम देखने को मिलेगा।