परिवार परामर्श केंद्र में 19 पारिवारिक विवादों में 10 का निपटारा

परिवार परामर्श केंद्र में 19 पारिवारिक विवादों में 10 का निपटारा
रिपोर्ट, फारूक अख्तर ब्यूरो प्रमुख लखीमपुर खीरी
लखीमपुर-खीरी , 14 अक्टूबर 2023 | पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा, अपर पुलिस अधीक्षक नेपाल सिंह के दिशा निर्देशन में ” परिवार परामर्श केंद्र ” में 10 परिवारिक विवादों में सुलह समझौते के प्रयास से निपटारा करा कर परिवारों को विघटन से रोकने का कार्य किया गया है।
बतातें चलें,माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को काउन्सलरों के सहयोग से परिवार परामर्श केन्द्र पर परिवारिक विवादों में पति पत्नी और उनके अभिभावकों को बुलाकर सुलह समझौते का प्रयास किया जाता है इसी क्रम में उन्नीस प्रकरणों के पक्षकार उपस्थित हुऐ दोनों को साथ साथ बैठाकर काउन्सलर श्रीमती नीति गुप्ता, कय्यूम ज़रवानी, सुश्री कुसुम गुप्ता के सहयोग से सुलह का प्रयास किया गया, जिसमें 10 मामलों में सुलह करके दोनों पक्ष आपसी सहमति से साथ साथ रहने को तैयार हो गये और 04 मामले न्यायालय मे लम्बित होने के कारण व 05 मामलों मे अत्याधिक मनमुटाव होने से दोनो पक्षों को सोचने समझने के लिए समय दिया गया है।
मुख्य महिला आरक्षी भावना तिवारी महिला आरक्षी रश्मि मिश्रा , मेहा सिंह ने उपस्थित रहकर सुलह समझौता और पक्षकारो को बुलाने में काफी सहयोग किया है सभी मामलों में से दस मामलों में सुलह करके दोनों पक्ष आपसी सहमति से साथ साथ रहने को तैयार हुए, जिन्हें घर भेज दिया गया।