Best News Story
विद्युत लाइन से तार चोरी करने वाले गिरोह को 60 किलोग्राम विद्युत तार व एक लोडर बरामद कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

विद्युत लाइन से तार चोरी करने वाले गिरोह को 60 किलोग्राम विद्युत तार व एक लोडर बरामद कर पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिला संवाददाता -दिनेश आर्या
उन्नाव। थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा विद्युत लाइन से तार चोरी करने वाले चार अभियुक्तों को 60 किलोग्राम विद्युत तार व एक घटना में प्रयुक्त एक लोडर बरामद कर गिरफ्तार किया गया। 13 अक्टूबर को उप निरीक्षक इन्द्रपाल सिंह मय हमराह फोर्स द्वारा कस्बा सोहरामऊ में ग्राम हिनौरा व ग्राम हसनापुर के बीच में सड़क पर बनी पुलिया के पास कबाड़ी की दुकान से अभियुक्तगण कल्लू पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम जोगा सराय थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव, जितेन्द्र कश्यप पुत्र स्व० खूटी नि०ग्राम कांशीराम कालोनी थाना कोतवाली उन्नाव, राजा पुत्र नन्दकिशोर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम रूबी ढाबा सोहरामऊ थाना सोहरामऊ उन्नाव, चन्द्रपाल पुत्र छेदीलाल लोध नि०ग्राम टेम्पू…