अनुसूची जाति एवं अनुसूची जनजाति थाना परिसर में अहले सुबह चलाया गया विशेष साफ- सफाई अभियान
अनुसूची जाति एवं अनुसूची जनजाति थाना परिसर में अहले सुबह चलाया गया विशेष साफ- सफाई अभियान
।
बिहार डेस्क/भास्कर दिवाकर
बगहा।पुलिस अधीक्षक,बगहा सुशांत कुमार सरोज के निर्देश के आलोक में बगहा पुलिस जिला अंतर्गत अनुसूची जाति एवं अनुसूची जनजाति थाना परिसर में रविवार को अहले सुबह एससी एसटी थानाध्यक्ष शिव शंकर पासवान के नेतृत्व में में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया गया।सफाई अभियान में एससी एसटी थाना के सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा उत्साहपूर्वक बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया।इस दौरान सभी ने झाड़ू,फावड़ा,खंती और खुरपी आदि से साफ- सफाई कर पूरे थाना परिसर को चकाचक कर दिया गया साथ ही बैरक के खिड़की,दरवाजे,फर्नीचर,दीवारों की सफाई की गई। परिसर में फैला कूड़ा-कचरा एकत्र कर उसे सुरक्षित स्थान पर डाला गया। स्वय एससी/एसटी थानाध्यक्ष शिवशंकर पासवान ने खुरपी, खंती आदि की मदद से थाना परिसर में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को समतल किया और थाना परिसर में लगाए पेड़ पौधों के आस- पास सफाई किया गया साथ ही भवन के फर्श सहित नाली, शौचालय आदि की भी सफाई की गई और स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया।थानाध्यक्ष शिवशंकर पासवान के द्वारा थाने के सामने से गुजर रहे राहगीरों को स्वच्छता को लेकर जागरुक करते हुए कहा कि गंदगी ही बीमारी की जड़ है। इसलिए अपने घर के आसपास साफ- सफाई रखें। जलजमाव नहीं होने दें। थाने में तैनात सभी कर्मी साफ-सफाई कर थाने की रौनक बढ़ा दी हैं। यह विशेष साफ- सफाई अभियान आगे भी जारी रहेगा।