65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नप बगहा के साथ सयुक्त जागरूकता रैली का आयोजन।
65वीं वाहिनी एसएसबी बगहा द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत नप बगहा के साथ सयुक्त जागरूकता रैली का आयोजन।
बिहार डेस्क/ भास्कर दिवाकर
बगहा।65वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बगहा के द्वारा “स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता” थीम के साथ “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा का आयोजन दिनांक 14 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है। इसके तहत 65वीं वाहिनी एसएसबी और नगर परिषद बगहा द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत नगर परिषद बगहा से बगहा-01 तक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन कर स्थानीय जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।उक्त जानकारी एसएसबी कमांडेंट नंदन कुमार मेहरा ने दिया।उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त बलकर्मियों के द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” पर कुल 609 नग पौधारोपण वाहिनी के कार्यक्षेत्र में किया गया।मौके तमाम एसएसबी के बलकर्मी व नगर के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।