बेतिया नगर के बानूछापर में भव्य होगा परशुराम जन्मोत्सव ।
बेतिया नगर के बानूछापर में भव्य होगा परशुराम जन्मोत्सव ।
बिहार डेस्क/बेतिया।बेतिया नगर के बानूछापर में युवाओं की एक बैठक का आयोजन हुआ,जिसमें परशुराम जन्मोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।जन्मोत्सव 30 अप्रैल को आयोजित होगा और इसे समाज के लिए एक प्रेरणा बनाने का संकल्प लिया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए विशाल कुमार मिश्र ने कहा की परशुराम जन्मोत्सव हमारी सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक मूल्यों को संरक्षित करने का एक सशक्त माध्यम है। हम सभी इस आयोजन को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। यह पर्व न केवल धार्मिक आस्था को सुदृढ़ करेगा, बल्कि अपने समाज में भाईचारे और एकता का भी संदेश देगा।वही अतुल पाण्डेय एवं विवेक तिवारी ने कहा की परशुराम जन्मोत्सव का यह आयोजन हर ब्राह्मण के लिए गर्व और सम्मान का विषय है। इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास और सहयोग आवश्यक है। यह पर्व समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और हमारे धर्म के मूल्यों को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर है।इस बैठक में प्रमुख रूप से मंटू तिवारी,मुकेश पाण्डेय,युवराज तिवारी, प्रशांत मिश्र, नागेंद्र त्रिपाठी,आयुष वत्स,निर्भय मिश्रा सहित दर्जनों उपस्थित रहे। सभी ने अपने बहुमूल्य सुझाव प्रस्तुत किए और तैयारियों में सक्रिय भागीदारी निभाने का संकल्प किया।