भगवान बुद्ध तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को साक्षी मानकर सारिका गौतम व अंकित ने अपना जीवन साथी चुना।

भगवान बुद्ध तथा संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को साक्षी मानकर सारिका गौतम व अंकित ने अपना जीवन साथी चुना।
रिपोर्ट -राजेन्द्र कुमार गौतम।
रायबरेली – सरेनी क्षेत्र की सारिका गौतम पुत्री स्वा० रामगरीब निवासी चित्ता का पुरवा ब्लाक सरेनी एवं अंकित गौतम निवासी मुरार मऊ सरेनी रायबरेली ने भगवान बुद्ध तथा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को साक्षी मानकर तथा बाबा साहेब की २२ प्रतिग्याओ को मानते हुए एक दूसरे ने अपना जीवन साथी चुना। जिन्हें रायबरेली से आये भत्ते ने बुद्ध बन्दना , एवं पंचशील मंत्रों तथा बाबा साहेब की २२ प्रतिग्याओ को मानते हुए एक दूसरे को जीवन साथी होने का बचन देकर शादी समारोह संपन्न कराया गया।
समारोह में शामिल हुए एडवोकेट सुरेश कुमार व राजेन्द्र कुमार गौतम, सोहित कुमार, आदि ने संविधान निर्माता बाबा साहेब की प्रतिमा व भारतीय संविधान देकर उन्हें उनकी शादी समारोह की वर्ष पर ढेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी। तथा समारोह में आये हुए बौद्विष्ठ विचार धारा को लोगों ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
जिस मौके पर राजू गौतम बहादुर पुर , रामचन्द्र गौतम मुरार मऊ, धर्म सेन गौतम,अटौरा , बंसू लाल गौतम, समेत तमाम लोगों की उपस्थिति में भगवान बुद्ध व बाबा साहेब तथा तमाम महापुरुषो के नारे लगाने के बाद शादी समारोह संपन्न किया गया।