300 आंगनबाड़ी सेविकाओं में सुधा दूध का पैकेट और अन्य समाग्री का किया गया वितरण।
बिहार डेस्क/बगहा। प्रखंड बगहा एक के बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं में शुक्रवार को सुधा दूध का पैकेट,दरी,नेल कटर,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, न्यू सप्ताहिक मेनू चार्ट से संबंधित तीन प्रकार का फ्लैग्सी वितरण किया गया। आईसीडीएस बगहा एक के निम्न वर्गीय लिपिक संजीत कुमार की देख रेख में आंगनबाड़ी सेविकाओं में सुधा दूध का पैकेट और अन्य समाग्री का वितरण किया गया।इस दौरान एक-एक आंगनबाड़ी सेविका को 38 सुधा दूध का पॉकिट और अन्य समाग्री वितरण किया गया। इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मो० सोहैल अहमद ने बताया कि प्रखंड बगहा एक में संचालित 335 आंगनबाड़ी केंद्रों में से 300 आगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं में लिपिक संजीत कुमार के मौजूदगी में सुधा दूध का पैकेट,दरी,नेल कटर,प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, न्यू सप्ताहिक मेनू चार्ट से संबंधित तीन प्रकार का फ्लैग्सी वितरण कर दिया गया है। शेष बची आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं में सुधा दूध का पैकेट अन्य समाग्री वितरण करना बाकी हैं। उन सभी सेविकाओं में भी जल्द ही सुधा दूध का पैकेट और अन्य समाग्री वितरण कर दिया जायेगा। सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया कि शेष बची आंगनबाड़ी सेविकाएं ससमय कार्यालय पहुंचकर सुधा दूध का पैकेट और अन्य समाग्री प्राप्त कर लें साथ ही जिन सेविकाओं में सुधा दूध का पैकेट वितरण कर दिया गया है। उन्हे अपने आगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों में वितरण करना सुनिश्चित करेगी।इसके साथ ही गर्मी के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करते हुए सीडीपीओ ने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों के नामित बच्चों को सुरक्षित रहने,खानपान पर विशेष देने की सलाह देने को कहा।मौके पर आईसीडीएस आईसीडीएस के निम्न वर्गीय लिपिक संजीत कुमार,परिचारी सुरेश राम सहित तमाम आगनबाड़ी सेविकाएं मौजूद रही।