बगहा पुलिस जिला में विभिन्न थानों की कारवाई में 9 अभियुक्त गिरफ्तार, 10.8 लीटर शराब बरामद,वाहन जांच में 42,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया
बगहा पुलिस जिला में विभिन्न थानों की कारवाई में 9 अभियुक्त गिरफ्तार, 10.8 लीटर शराब बरामद,वाहन जांच में 42,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया
बगहा पुलिस जिला में वाहन जांच के दौरान 42,000 रुपया का जुर्माना वसूला गया
भास्कर दिवाकर
बगहा।बगहा पुलिस जिला द्वारा विगत 24 घटों में कुल-09 गिरफ्तारी की गई है, जिसमें शराब के काण्ड में 05 एवं अन्य काण्ड में 04 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए, कुल 41 वारंटो का निष्पादन किया गया है, जिसमें जमानतीय 23 अजमानतीय 18 है।उक्त आशय की जानकारी बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने दिया।उन्होंने बताया कि बीते 26 फरवरी को 24 घंटे की कारवाई में बगहा पुलिस जिला का बरामदगी का विवरणी कुल 9 अभियुक्तों को विभिन्न थाना क्षेत्रों से अलग अलग मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वाल्मीकिनगर थाना द्वारा 10 लीटर देशी शराब और भितहा थाना द्वारा 800 एम.एल शराब बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि बगहा पुलिस जिला में विभिन्न थानों द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग के दौरान 42,000 रुपए का जुर्माना वसूला गया हैं।जिसमें यातायात थाना द्वारा 20,000 रुपया, बगहा थाना द्वारा 15,000 रुपया, धनहा थाना 3000 रुपया, रामनगर और चौतरवा थाना द्वारा 2-2 हजार का जुर्माना वसूला गया तथा वाहन चालकों को सख्त हिदायत देकर उनके वाहनों को छोड़ा गया।
Magnificent beat ! I would like to apprentice while you amend your site, how could i subscribe for a
blog site? The account aided me a acceptable deal. I had been a little bit acquainted of this your broadcast provided bright
clear idea
I couldn’t resist commenting. Well written!